भारत में आईफोन निर्माण पर ट्रंप की आपत्ति, टिम कुक को दी सलाह

Spread the News

वॉशिंगटन/नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी स्पष्टवादी शैली में बयान देते हुए एप्पल के सीईओ टिम कुक को भारत में उत्पादन को लेकर चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि भारत खुद अपना ध्यान रख सकता है और अमेरिका को वहां उत्पादन में दिलचस्पी नहीं लेनी चाहिए।

गौरतलब है कि एप्पल भारत में आईफोन निर्माण के लिए बड़े स्तर पर निवेश कर रहा है और टाटा तथा फॉक्सकॉन जैसी कंपनियों के साथ मिलकर उत्पादन को विस्तार दे रहा है। कंपनी की योजना चीन से उत्पादन को हटाकर भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने की है। टिम कुक के अनुसार, अमेरिका में बिकने वाले करीब 50% आईफोन अब भारत में बन रहे हैं।

लेकिन यह विस्तार ट्रंप को रास नहीं आ रहा। उनका मानना है कि एप्पल को अपने उत्पादन को अमेरिका में केंद्रित करना चाहिए ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ें। उन्होंने टिम कुक से कहा कि कंपनी को भारत में नहीं बल्कि अमेरिका में निवेश करना चाहिए। ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि एप्पल अमेरिका में 500 अरब डॉलर तक का निवेश कर सकता है, जिससे देश में हजारों नौकरियों का सृजन संभव होगा।

चीन और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापारिक तनाव के बीच एप्पल भारत को एक सुरक्षित और व्यवहारिक विकल्प के रूप में देख रहा है। परंतु ट्रंप की बयानबाज़ी ने भारत के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। यदि एप्पल भारत में अपने विस्तार की योजनाओं पर पुनर्विचार करता है, तो इससे निवेश और रोजगार पर असर पड़ सकता है।

भारत में निर्मित आईफोन अमेरिका और अन्य देशों में निर्यात किए जा रहे हैं। ऐसे में ट्रंप का यह रुख न सिर्फ एप्पल की वैश्विक रणनीति पर असर डाल सकता है, बल्कि भारत की विनिर्माण महत्वाकांक्षाओं के लिए भी एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।