“पढ़ेगा इंडिया-तो बढ़ेगा इंडिया” के तर्ज पर छात्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर, विद्यालय का मान बढ़ाया :- चेयरमैन बी.एन. साह
रामगढ़, झारखंड: राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा अर्चना कुमारी ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में 97.6% अंक प्राप्त कर रामगढ़ जिले की टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है।
“प्राचार्य सुजीत कुमार मोहंती ने कहा,यह हमारे लिए गौरव का पल, छात्रा ने विद्यालय की मान बड़ाई”
यह शानदार उपलब्धि विधालय, अभिभावकों और जिले के लिए गर्व का विषय है। अर्चना की मेहनत, लगन और अनुशासन के साथ-साथ शिक्षकों के समर्पण और मार्गदर्शन ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राधा गोविंद पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह संस्थान गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए समर्पित है।
विद्यालय प्रशासन, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने अर्चना को इस ऐतिहासिक सफलता पर हार्दिक बधाई दी है। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि अर्चना की यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।