खरगे का बड़ा आरोप: पीएम मोदी को पहले ही मिल चुकी थी आतंकी हमले की खुफिया जानकारी, फिर भी नहीं की गई सुरक्षा व्यवस्था मजबूत

Spread the News

रांची, झारखंड-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से पहले ही खुफिया जानकारी मिल चुकी थी। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे।

खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद भी दौरा रद्द और सुरक्षा में चूक

खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कश्मीर का अपना प्रस्तावित दौरा इस खुफिया जानकारी के आधार पर रद्द कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर पीएम को खतरे की जानकारी थी, तो पहलगाम में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात क्यों नहीं किए गए? उन्होंने कहा, “क्या केंद्र सरकार इस हमले के लिए जवाबदेह नहीं है, जब खुद पीएम ने सर्वदलीय बैठक में खुफिया चूक स्वीकार की है?”

देश सर्वोच्च, पार्टी से ऊपर – कांग्रेस की स्पष्ट बात

रांची में ‘संविधान बचाओ रैली’ को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी कड़ी कार्रवाई में केंद्र सरकार का समर्थन करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया, “देश सर्वोच्च है, यह किसी पार्टी, धर्म या जाति से ऊपर है।”

भाजपा का पलटवार

इस पर झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि खरगे का बयान ऐसे समय आया है जब आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है। उन्होंने इसे गैरजिम्मेदाराना बताया।