राधा गोविंद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण के लिए हुए रवाना

Spread the love

रामगढ़, 11 मार्च 2025 (मंगलवार): राधा गोविंद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम सत्र के विद्यार्थी इस वर्ष अपने पाठ्यक्रम के तहत नौ दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए हिमाचल प्रदेश रवाना हुए।

इस भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राएं शिमला, कुल्लू, मनाली, कसोल, सोलंग घाटी, मनिकर्ण सहित दिल्ली का भ्रमण करेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश की भू-आकृति, बागवानी, नगरीय बसाव, आदिवासी जीवनशैली, पारिस्थितिकी तंत्र, पर्यटन उद्योग और परिवहन संबंधी विशेषताओं को समझना है।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन. साह ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह शैक्षणिक भ्रमण उनके लिए एक स्मरणीय और ज्ञानवर्धक अनुभव होगा। संस्था की सचिव प्रियंका कुमारी ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे भ्रमण छात्रों को नए स्थानों और संस्कृतियों को समझने का अवसर प्रदान करते हैं, जिससे उनका ज्ञानवर्धन होता है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति डॉ. रश्मि, कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार एवं प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार ने भी विद्यार्थियों के सुखद और सफल भ्रमण की मंगलकामना की।

भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. दिल्केश्वर प्रसाद, डॉ. रविंद्र पासवान, बुद्धदेव महतो, अक्षय कुमार सोनी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इस अवसर पर उपस्थित थे।