न्यायिक आयोग के सवालो के जवाब नहीं दे सके अफसर, भगदड़ के कारणो पर प्रशासन मौन

Spread the love

महाकुंभ 2025 में 29 जनवरी को हुई भगदड़ की जांच के लिए शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची. टीम में रिटायर्ड जज हर्ष कुमार, पूर्व डीजी वीके गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस डीके सिंह शामिल रहे. सर्किट हाउस में आयोग ने प्रयागराज जोन के कमिश्नर विजय विश्वास पंत, मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, एडीजी भानु भास्कर, डीआईजी वैभव कृष्ण समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक कर घटना की विस्तृत जानकारी ली.

सूत्रों के अनुसार, न्यायिक आयोग ने सबसे पहले मेला प्राधिकरण के अधिकारियों से सवाल किया कि जब इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना थी, तो भीड़ नियंत्रण के क्या ठोस इंतजाम किए गए थे? लेकिन प्रशासनिक अधिकारी संतोषजनक जवाब देने में असमर्थ रहे. आयोग ने नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा कि यदि व्यवस्थाएं चाक-चौबंद थी, तो फिर भगदड़ क्यों हुई?

न्यायिक आयोग के चार प्रमुख सवाल

• क्या पहले से भीड़ नियंत्रण की ठोस योजना थी? अगर हां, तो भगदड़ कैसे हुई?

• यह भगदड़ संगम क्षेत्र के अलावा अन्य किन स्थानों पर हुई?

• मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई क्या है? क्या झूंसी क्षेत्र में भी कोई घटना हुई?

• सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए जाएं और भीड़ नियंत्रण प्लानिंग का पूरा विवरण दिया जाए.

31 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं संगम स्नान

महाकुंभ के 19वें दिन शुक्रवार को अब तक 1.40 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं, जिससे 13 जनवरी से अब तक कुल संख्या 31 करोड़ के पार पहुंच गई है. इस दौरान किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने महामंडलेश्वर और श्रीमहंत बनाए जाने के समारोह में नृत्य किया.

सीसीटीवी फुटेज पर प्रशासन मौन

न्यायिक आयोग ने अधिकारियों से भगदड़ के सीसीटीवी फुटेज और भीड़ नियंत्रण की प्लानिंग का विवरण मांगा. लेकिन सूत्रों की मानें तो अफसर इन सवालों पर स्पष्ट जवाब नहीं दे सके. प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ अपनी उपलब्धियों की चर्चा करते रहे, जिससे आयोग असंतुष्ट नजर आया.