महाकुंभ भगदड़ मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा कदम उठाया है. सीएम योगी ने कुंभ में भगदड़ के कारणों की जांच के लिए न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. सीएम योगी ने महाकुंभ भगदड़ हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण और हृदय विदारक घटना बताया. उन्होंने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं. बता दें कि डीआईडी महाकुंभ वैभव कृष्ण के अनुसार, महाकुंभ भगदड़ हादसे में अबतक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 60 लोग घायल हैं.
भक्तों की मौतें दुर्भाग्यपूर्ण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मेला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ से लगातार संपर्क में हैं, वहां जो भी सुविधाएं संभव थीं, वे मुहैया कराई गई हैं. घटना के कुछ समय के भीतर ही ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. दुर्भाग्य से ये मौतें हुई हैं.’
महाकुंभ भगदड़: 30 लोगों की मौत
वहीं, महाकुंभ मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने हादसे में हताहत लोगों को लेकर अहम जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘लगभग 90 लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से 30 भक्तों की मृत्यु हो गई है. इन 30 में से 25 की पहचान हो गई है.’