माउंटेन मैन के पुत्र सहित कई बड़ी हस्तियां कांग्रेस में शामिल, चुनाव में पार्टी को देंगे मजबूती

Spread the love

बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. मंगलवार को पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर अंसारी और माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इनके साथ कुछ अन्य नेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली. इस दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने सभी का पार्टी में स्वागत किया.

कांग्रेस पार्टी को मिलेगी मजबूती

इस दौरान बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अली अनवर हमारे पुराने साथी रहे हैं और राज्यसभा सांसद के रूप में भी सेवाएं दी हैं. साथ ही बिहार में पसमांदा समाज के लिए उन्होंने लगातार तीन दशक से ज्यादा का संघर्ष किया है. डॉ. जगदीश प्रसाद लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. बिहार से कोई भी गरीब आदमी दिल्ली आता है तो यह हमेशा मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत ख़ुशी है कि आज दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ मांझी भी कांग्रेस पार्टी जॉइन कर रहे हैं. मैं सभी का पार्टी में स्वागत करता हूं. मुझे उम्मीद है कि इन सभी लोगों के आने से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी और बिहार के आने वाले चुनावों में इन लोगों के व्यक्तित्व का लाभ मिलेगा.

कांग्रेस में शामिल होने पर क्या बोले अनवर अली

बता दें कि अली अनवर जदयू के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं और अप्रैल 2006 से दिसंबर 2017 तक राज्यसभा सांसद भी रहे. कांग्रेस में शामिल होने के बाद अली अनवर ने कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के विचारों से पहले से ही प्रभावित था. जब संविधान रक्षा सम्मेलन की श्रृंखला शुरू हुई, तब मुझे आमंत्रित किया गया, जिसके बाद हम लोगों ने मिलकर कई जगहों पर इस सम्मेलन का आयोजन किया. बिहार में राहुल गांधी के विचारों से दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक लोगों में उत्साह का संचार हुआ है. हम सभी कांग्रेस पार्टी के विचारों से सहमति रखते हैं और साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे.

ये लोग कांग्रेस में हुए शामिल

• भगीरथ मांझी- ये माउंटेन मैन दशरथ मांझी के पुत्र हैं और बिहार के गया जिले के मोहरा ब्लॉक के गेहलौर गांव के रहने वाले हैं.

• मनोज प्रजापति: ये अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार संघ के अध्यक्ष हैं. ये सामाजिक और आर्थिक पहलुओं के द्वारा अपने समुदाय को ऊपर उठाने का काम करते आए हैं.

• निशांत आनंद: ये आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे हैं. 4 साल से आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर काम करते आए हैं.

• अली अनवर अंसारी: राजनेता, समाज सेवक और वरिष्ठ पत्रकार रहे हैं. इनकी मुस्लिम दलित समुदाय के संघर्षों पर लिखी किताबें बहुत विख्यात हैं.

• पद्म डॉ. जगदीश प्रसाद: ये प्रसिद्ध हार्ट सर्जन और भारत सरकार में पूर्व स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक रहे हैं. ये बिहार के नालंदा जिले से आते हैं.

• निखत अब्बास: ये बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता रही हैं, इन्होंने बीजेपी के साथ बहुत काम किया है.

• फ्रैंक हुजूर, प्रसिद्ध लेखक: ये राहुल गांधी के समर्थन में हमेशा योगदान देते रहे हैं. ये भारत की विविधता के हिमायती हैं. बता दें कि फ्रैंक हुजूर ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बायोग्राफी भी लिखी है.