इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया की घोषणा

Spread the love

इंग्लैंड के साथ आगामी एक दिवसीय सीरीज व चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आज शनिवार 18 जनवरी को टीम का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा जहां कप्तानी करते रहेंगे, वहीं शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया गया है.

मुंबई में बीसीसीआई ने टीम चयन के लिए सिलेक्टर्स की मीटिंग आयोजित की थी. मीटिंग में चीफ सिलेक्टर अजित आगरकर के साथ अन्य सिलेक्टर्स व टीम कप्तान रोहित शर्मा शामिल हुए. मीटिंग में चयन पर काफी चर्चा हुई. जिसके बाद चयनित टीम का ऐलान अजित आगरकर व रोहित शर्मा ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर किया इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से खेला जाएगा.

ये है इंग्लैंड के साथ ओडीआई व चैंपियंस ट्रॉफी की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (हर्षित राणा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान बुमराह को रिप्लेस करेंगे. बुमराह इस सीरीज में नहीं खेलेंगे) , मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा.