पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 12 नक्सली मारे गाए, दो जवान भी घायल

Spread the love

छत्तीसढ़ के बीजापुर में एक बार फिर पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. दोनों ओर से  रुक-रुक कर गोलीबारी चल रही थी. हालांकि नक्सली मारे जाने की अभी पुष्टि नहीं हुई है. मुठभेड़ दक्षिण बस्तर के पुजारी कांकेर के जंगल में चल रही थी।

खबरों के अनुसार बीजापुर, DRG सुकमा, DRG दंतेबाड़ा, कोबरा CRPF के करीब 1200 से 1500 जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है. जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं( इनमें कुछ बड़े नक्सल लीडर भी शामिल हैं. वहीं बीजापुर में ही IED ब्लास्ट में 2 जवान घायल हो गए हैं. कल दोपहर बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में कोबरा बटालियन के 2 जवान IED की चपेट में आ गए. साथी जवानों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि पुतकेल कैंप से जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे.

नक्सलियों ने इलाके में पहले से ही IED लगा रखी थी. इसी दौरान जवानों के पैर का दबाव IED पर पड़ा, जिससे जोरदार धमाका हुआ. दोनों जवानों के पैर में चोटें आई हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. इसके पहले 12 जनवरी को फोर्स ने बीजापुर के मद्देड़ इलाके में 2 महिला नक्सली सहित 5 नक्सलियों को मार गिराया था. घटनास्थल से पांचों के शव के साथ SLR व राइफल बरामद किए थे.

बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की थी. वहीं बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया था कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी के माओवादियों को सुबह से जवानों ने घेर रखा था. सुबह से बंदेपारा.कोरंजेड़ के जंगल में शाम 3 से 4 बजे तक रुक-रुककर फायरिंग चली. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक SLR राइफल, 12 बोर बंदूक, 2 सिंगल शॉट बंदूक, एक BJL लॉन्चर, 1 देशी बंदूक (भरमार) के साथ विस्फोटकए नक्सल साहित्य और नक्सली सामग्री बरामद की गई है.