राधा गोविंद विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Spread the love

राधा गोविंद विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग में कल एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बीएससी , एमएससी एवं पी-एच.डी. स्कॉलर एवं एग्रीकल्चर विभाग के छात्र छात्राएं ने बढ़ चढ़कर भाग लिए। कार्यक्रम की शुरुआत बॉटनी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पूजा कुमारी जायसवाल के स्वागत भाषण से हुआ।

मुख्य वक्ता डॉ सौगात सरकार

इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ सौगात सरकार थे। इन्होंने बच्चों को प्लांट कलेक्शन, प्रिजर्वेशन पेस्टिंग इन हेर्बेरियम शीट, लेबलिंग और स्टोरिंग करने की ट्रेनिंग दी।

विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति महोदय श्री बी एन साह ने बॉटनी विभाग द्वारा आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला की सफलता की कामना की और इन्होंने बच्चो का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए कहा की ऐसे कार्यशाला से बच्चे विभिन्न तकनीकी का इस्तेमाल करके शोध क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं

मौके पर विश्वविद्यालय के सचिव प्रियंका कुमारी, प्रति कुलपति डॉ. रश्मि, कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार ,विभाग के सभी व्याख्यातागण छात्र- छात्राएं एवं पी-एच.डी. स्कॉलर सम्मिलित थे।