फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने वाला है. पाकिस्तान की मेजबानी में ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम अपने सारे मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने वाली है. तो आइए आपको बताते हैं की दुबई में भारत का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है.
कब होगा टीम का ऐलान?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. बताया जा रहा था की 12 जनवरी तक टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो सकती है. ICC के नियम के मुताबिक टूर्नामेंट से एक महीने पहले सभी देशों को अपनी टीम का एलान करना होता है और लिस्ट आईसीसी को भेजनी होती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का एलान 18-19 जनवरी को हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सभी 8 टीमें
ग्रुप-ए: पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप-बी: दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का शेड्यूल
भारत चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा, जबकि 23 फरवरी को दुबई में ही पाकिस्तान से महामुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी, जो इस टूर्नामेंट का यकीनन सबसे अहम और बड़ा मुकाबला होगा. वहीं, भारत का अंतिम लीग मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से है.
इसके अलावा नॉकआउट मुकाबलों की बात करें, तो अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचती है, तो 4 मार्च को दुबई में ये मैच होगा. वहीं, यदि भारत फाइनल में पहुंचता है तो फाइनल 9 मार्च को उसी स्थान पर होगा. हालांकि, अगर टीम इंडिया फाइनल तक नहीं पहुंचती है, तो फाइनल मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.