भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो के स्पेडैक्स (SpaDex) मिशन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इसरो ने स्पेसडैक्स के मिशन के तहत की जाने वाली सैटेलाइट्स की डॉकिंग को एक बार फिर टाल दिया गया. इसरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी साझा की है. इसरो ने बताया कि कुछ चुनौतियों के चलते सैटेलाइट की डॉकिंग को कल यानी गुरुवार तक के लिए डाल दिया गया है. हालांकि, ISRO ने चुनौतियों के बारे में एक्स पर अपने पोस्ट में बताया है.
ISRO ने बताई ये वजह
इसरो ने एक्स पर पोस्ट किया, दोनों सैटेलाइट के बीच 225 मीटर की दूरी तक पहुंचने की कोशिश करते समय उनके बीच अपेक्षा से अधिक ड्रिफ्ट देखा गया. इसके चलते सैटेलाइट्स की नियोजित डॉकिंग कल तक के लिए टाल दी गई है. साथ ही इसरो ने बताया कि दोनों सैटेलाइट सुरक्षित हैं. इसका मतलब ये हुआ कि भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो कल एक बार दोनों सैटेलाइटों को करीब लाने यानी उनकी डॉकिंग करने के लिए प्रयास करेगी.
भारत के लिए कितना अहम ये मिशन
इसरो का इस मिशन के पीछे का मकसद डॉकिंग टेक्नॉलॉजी में (Docking Technology) में महारत हासिल करना है. ऐसा होने से इसरो अतंरिक्ष स्पेस स्टेशन का निर्माण कर पाएगी. इस टेक्नोलॉजी की मदद से ही इसरो अलग-अलग हिस्सों को अंतरिक्ष में जोड़कर एक परमानेंट स्पेस स्टेशन बनाएगा. इस मिशन से भारत अंतरिक्ष डॉकिंग में महारत हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देन बन गया है