पांचवें टेस्ट मैच में भारत की हार, सीरीज गंवाई

Spread the love

पांचवें टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना. हार के साथ ही भारतीय टीम को टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से गंवानी पड़ी है. हार के बाद अब भारत का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी खत्म हो गई है. बता दें कि सिडनी टेस्ट में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का टारगेट दिया था. बुमराह के चोटिल होने भी भारत को नुकसान हुआ और आखिर में पांचवें टेस्ट में भारत को हार नसीब हुई. हार के बाद भारतीय टीम WTC के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है।

बल्लेबाजी का फ्लॉप होना, सबसे बड़ा कारण

पूरे सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रही है. सिर्फ यशस्वी जायसवाल ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने सीरीज में अपनी काबिलियत के साथ न्याय किया. इसको अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई पिच पर जमकर नहीं खेल पाया. हालांकि शुरुआत में केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से उम्मीद जगाई थी लेकिन टेस्ट सीरीज के अंत तक आते-आते उनके बल्ले ने भी जंग पकड़ लिया. जायसवाल ने 391 रन बनाए और इस सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसके बाद दूसरे बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं कर पाए. केएल राहुल ने (276), ऋषभ पंत ने (255), कोहली ने (190), जडेजा ने (135), शुभमन गिल ने (93) रन औऱ रोहित शर्मा ने 31 रन बनाए. बल्लेबाजों के घटिया परफॉर्मेंस ने भारत से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी छीन लिया.

बुमराह को नहीं मिला दूसरे गेंदबाजों का साथ, मोहम्मद शमी की कमी खली

सिडनी टेस्ट में भारत की हार का एक बड़ा कारण जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना भी रहा. बुमराह ने इस सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की और 32 विकेट लेने में सफल रहे. इस पूरे सीरीज में बुमराह ने 908 गेंदें फेंकी जिसपर कुल 418 रन बने. बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कुल 151.2 ओवर की गेंदबाजी की. इसके बाद दूसरे नंबर पर सिराज रहे, जिन्होंने इस सीरीज में 157.1 ओवर की गेंदबाजी की, भले ही सिराज को 20 विकेट मिले लेकिन जिस तरह से दूसरे गेंदबाजों का साथ बुमराह मिलना चाहिए, वो नहीं मिल सका. ऐसे में टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि क्या भारतीय टीम के पास ऐसा गेंदबाज नहीं हैं जो टेस्ट मैचों में असरदार साबित हो सके. क्या मोहम्मद शमी के न रहने से भी भारत को नुकसान हुआ है.