धनबाद की बेटी अनंदिता अंडर 19 टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में शामिल

Spread the love

धनबाद की अनंदिता किशोर अब अंडर-19 टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगी। मलेशिया में 18 जनवरी से होने वाली प्रतियोगिता के लिए मंगलवार को टीम की घोषणा की गई।

इसमें अनंदिता को भी शामिल किया गया है। भारतीय टीम का ग्रुप स्टेज में पहला मुकाबला 19 जनवरी को वेस्टइंडीज से होगा। फिर 21 जनवरी को मलेशिया और 23 जनवरी को श्रीलंका से भिड़ंत होगी।

अनंदिता हाल ही में एशिया कप अंडर-19 टूर्नामेंट में खेलकर धनबाद लौटी हैं। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अनंदिता ने उपयोगी भूमिका अदा की।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, डीसीए, जेएससीए और अपने कोच को दी है। कहा कि इन सबने हर कदम पर साथ दिया और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया।

धनबाद के गोविंदपुर के रहने वाली बेटी अनंदिता किशोर के पिता मनीष सिंह कांट्रेक्टर हैं। एक भाई बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं।

धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने कहा- शहर के लिए बड़ी उपलब्धि

अनंदिता के वर्ल्ड कप स्क्वॉयड में चयन पर धनबाद के खेलप्रेमियों और क्रिकेट संघ में खुशी की लहर है। धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने इसे शहर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि करार दिया।

विश्व कप के लिए टीम इस प्रकार है

निक्की प्रसाद (कप्तान), सनिका चालके (उप कप्तान), जी. तृषा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहीर (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसारे, मिथिला विनोद, जोशविता वीजे, सोनम यादव, परुणिका सिसौदिया, केसरी दृथि, आयुषी शुक्ला, अनंदिता किशोर, एमडी शबनम और वैष्णवी एस।