मानवता को शांति , एकता और प्रेम का संदेश देता है क्रिसमस: कुलाधिपति बी एन साह
राधा गोविंद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में क्रिसमस डे कार्यक्रम बड़े धूमधाम मनाया गया। इसके बाद शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सभी व्याख्याताओं द्वारा केक काटा गया।
विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति महोदय श्री बी एन साह ने क्रिसमस की हार्दिक बधाई दी और उन्होंने बताया कि यह पर्व मानवता को शांति एकता और प्रेम का संदेश देता है। साथ ही नए वर्ष 2024 की सभी को अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो (डॉ) अंजू तिवारी ने प्रभु यीशु मसीह के संदेश से प्रशिक्षुओं को अवगत कराया।
क्रिसमस गैदरिंग के मौके पर विभाग के छात्र- छात्राओं ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया
मौके पर राधा गोविंद विश्वविद्यालय के सचिव महोदया सुश्री प्रियंका कुमारी, प्रति कुलपति महोदया प्रो (डॉ) रश्मि ,कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार,शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकगण एवं विभाग के सभी छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।