जिला परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने एवं ओवरलोडिंग परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देशानुसार गुरुवार और शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स के द्वारा भारी मालवाहक वाहनों व अन्य वाहनों का आरसी बुक, फिटनेस, प्रदूषण एवं ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोडिंग, आदि के साथ वाहनों पर लगाए जाने वाले रिफ्लेक्टिव टेप की भी जांच की गई। 30 से 35 बड़े वाहनों की जांच के क्रम में 15 वाहनों के कागजात अधूरे पाए गए। सभी से 4 लाख 22 हजार 153 रुपया जुर्माना वसूल किया गया।