विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया

Spread the love

रांची रोड मरार रामगढ़ स्थित स्कॉलर्स हाई स्कूल में संकल्प सिद्धि विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें कक्षा एक से लेकर एकादश तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय की निदेशक गीतांजलि जाजू ने कहा की अपनी खोजी प्रवृत्ति के कारण विद्यार्थी जीवन में सदैव आगे बढ़ते रहते हैं। इन विद्यार्थियों के समूह में से कई विद्यार्थी वैज्ञानिक पद को भी सुशोभित करेंगे। विद्यार्थियों को अपने जीवन में एक सही दिशा प्राप्त होगी। विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने विषय वस्तु को पूरे आत्मविश्वास के साथ पीपीटी, प्रोजेक्टर के माध्यम से निर्णायक मंडली के सामने अपनी बात को रखा।

विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए विज्ञान प्रदर्श को निर्णायक मंडली ने बारीकी से देखा। स्कॉलर्स हाई के विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत प्रदर्श उनके वैज्ञानिक सोच क्षमता का विकास एक अद्भुत परिचय देता है। सभी विद्यार्थियों को शुभकामना दी गई। विद्यालय के चेयरमैन गोपाल जाजू ने उपस्थित सभी निर्णायक मंडलियों को अपने बहुमूल्य समय स्कॉलर्स हाई के विद्यार्थियों के वैज्ञानिक सोच के प्रगति में देने हेतु उनका आभार व्यक्त किया। निर्णायक मंडली द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के परिणामों की घोषणा अगले दिन वंदना सत्र में की जाएगी। कार्यक्रम में पंकज प्रसाद, मनीष, वेद प्रकाश, चेयरमैन गोपाल जाजू, नेहा बनर्जी समेत अन्य लोग मौजूद थे।