श्री दिगंबर जैन समाज ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया

Spread the love

सत्र 2022 2024 के अध्यक्ष श्री मानिक चंद जैन के अध्यक्षता में आयोजित की गई

सर्वप्रथम श्री मानिक जैन ने मीडिया बंधुओं का आभार एवम अभिनंदन किया

श्री मानिक जैन,अरविंद सेठी,नरेंद्र छाबड़ा,विनोद पहाड़िया,राजेंद्र पाटनी ने दो साल में किए गए अपने कार्य के बारे में बताया

पूज्य आचार्य गुरुवर प्रसन्न सागर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश रामगढ़ में हुआ था

जैन भवन में लिफ्ट लगाया गया

जैन मंदिर एवम् भवन के लिए ट्रांसफार्मर लगवाया गया

जैन भवन में अनेक कार्य किए गए

रामगढ़ शहर के भीविन सामाजिक एवम धार्मिक संस्था एवम अनेक समाज के साथ कोऑर्डिनेश बनाया गया

जैन समाज के द्वारा भव्य प्रथम वार्षिक मोहत्सव बनाया गया

जैन समाज के द्वारा भव्य रूप से महावीर जयंती,दसलक्षण पर्व, पारसनाथ जयंती, सिद्धचक्र महामंडल विधान,एवम अनेक मोहत्सव धूम धाम से बनाया गया

रांची रोड मंदिर जी में पोलिश का कार्य पूर्ण किया गया

समाज के दैनिक कार्य को बहुत ही सुंदर रूप से संचालित किया गया

समाज के अध्यक्ष श्री मानिक चंद जैन ने समाज के सभी सदस्यों को कार्यकारिणी समिति की ओर से आभार धन्यवाद दिया पिछले दो साल में समाज के हर एक सदस्य के द्वारा निस्वार्थ भाव से सहयोग सेवा एवं समर्थन दिया जिसके लिए हम उनका हृदय से अब हर एवं धन्यवाद देते हैं

श्री मानिक जैन ने रामगढ़ डीसी, रामगढ़ SP,रामगढ़ SDO,रामगढ़ थाना प्रभारी,अनेक प्रशासनिक पदाधिकारी गण,अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्था के पदाधिकारी गण को सहृदय धन्यवाद दिया

श्री मानिक जैन ने मीडिया बंधुओं का सहयोग के लिए आभार एवम अभिनंदन दुपट्टा एवम् टोकन ऑफ लव देकर सभी मीडिया बंधुओं का अभिनंदन एवम आभार व्यक्त किया।