खान सर का इलाज हॉस्पिटल के ICU में जारी है

Spread the love

खान सर फिर सुर्खियों में हैं, इस बार उनकी बीमारी को लेकर तस्वीरें वायरल हो रही हैं. उनका इलाज ICU में चल रहा है. इसकी पुष्टि प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल के एमडी ने की है. डॉक्टर सतीश के मुताबिक खान सर का शरीर काफी डिहाईड्रेट हो चुका है, जिसकी वजह से उनको स्लाइन चढ़ानी पड़ रही है. हालांकि डॉक्टर ने एक अच्छी खबर भी दी है.

बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए खान सर की डिहाइड्रेशन और थकान के कारण तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के डॉक्टर प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां अस्पताल के एमडी डॉक्टर सतीश कुमार ने खास बातचीत करते हुए बताया कि खान सर की तबीयत अभी पहले से बेहतर है. इलाज किया जा रहा है. जल्द ही उनकी तबीयत में सुधार होते ही रविवार की सुबह डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.