झरखंड में हेमंत सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार 5 नंवबर को होगा. इसके लिए कांग्रेस कोटे से मंत्रियों की लिस्ट सामने आ चुकी है. इस बार भी पुराने फार्मूले के तहत कांग्रेस के 4 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. जिन लोगों का नाम फाइनल किया गया है उनमें से दो पुराने चेहरे हैं. गहन विचार विमर्श के बाद आखिरकार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इन सभी के नाम पर मुहर लगा दी है.
झारखंड कांग्रेस कोटे से जिन विधायकों का नाम फाइनल किया गया है उसमें जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, छत्तरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर और मांडर से विधायक शिल्पी नेहा तिर्की शामिल है. बता दें कि इरफान अंसारी हेमंत सोरेन सरकार के पिछले कैबिनेट में ग्रामीण विकास मंत्री थे. जबकि, दीपिका पांडेय सिंह कृषि मंत्री थी. उन्हें बादल पत्रलेख के जगह मंत्री बनाया गया था.
आरजेडी कोटे से संजय यादव को मंत्री बनाया जाना तय है. वे गोड्डा से विधायक हैं. पार्टी ने विधायक दल का नेता सुरेश पासवान को बनाया है. बता दें कि झामुमो कोटे से 6, कांग्रेस से 4 और आरजेडी से 1 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. गुरुवार दोपहर 12.30 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को झारखंड के 14 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को बंपर बहुमत मिला था. जबकि एनडीए मात्र 24 सीटों पर सिमट गया था.