संसद के शीतकालीन सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही जारी है. राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर हंगामा हुआ. मामले पर चर्चा करने से अध्यक्ष के इनकार पर विपक्ष ने विरोध जताया. इसपर अध्यक्ष धनखड़ ने कहा, ”मगरमच्छ के आंसुओं से किसानों का हित नहीं सधता. आप केवल इसका राजनीतिकरण कर रहे हैं. आप समाधान नहीं चाहते हैं. किसान आपकी अंतिम प्राथमिकता है.”
लोकसभा में केरल में लंबित रेलवे परियोजनाओं के बारे में सांसद हिबी ईडन द्वारा सवाल पूछा गया. इसके जवाब में केंद्रीय रेल मंत्री ने सदन को बताया कि यह आंशिक रूप से राज्य की ओर से भूमि अधिग्रहण से संबंधित मुद्दों के कारण है. सांसद टी.आर. बालू चर्चा में शामिल होकर तमिलनाडु राज्य में लंबित कुछ परियोजनाओं की ओर इशारा करते नजर आए. उन्होंने कहा कि अधूरी रेलवे परियोजनाओं के लिए राज्य को अकेले जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.