महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पर सस्पेंस खत्म

Spread the love

महाराष्ट्र में नयी सरकार के गठन को लेकर जारी संशय की स्थिति खत्म हो चुकी है. राज्य के कार्यवाहक डिप्टी सीएम अजित पवार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अगला मुख्यमंत्री किस पार्टी का होगा. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा.

राज्य में सरकार गठन पर कार्यवाहक डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, राज्य का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा. जबकि शिवसेना और एनसीपी के खाते में डिप्टी सीएम का पद आएगा. उन्होंने बताया, महायुति नेता की दिल्ली में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. उन्होंने सरकार गठन में हो रही देरी पर भी बयान दिया. पवार ने कहा, यह पहली बार नहीं है जब देरी हुई है. अगर आपको याद हो, तो 1999 में सरकार गठन में एक महीने का समय लगा था.