5 दिन रद्द रहेंगी झारखंड की 6 ट्रेनें, 34 का बदला रूट

Spread the love

झारखंड की 6 ट्रेनों को लेकर रेलवे ने बड़ा अपडेट दिया है। रेलवे के अनुसार चक्रधरपुर और आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटा-हटिया सहित छह ट्रेनें एक से चार नवंबर तक रद्द कर दी गई है। इस दौरान करीब पांच दिनों तक 6 ट्रेनें नहीं चलेंगी। वहीं, इस दौरान करीब 34 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।

रेलवे ने उन ट्रेनों के नाम बताए हैं, जो 5 दिनों तक रद्द रहेंगी। रद्द होने वाली ट्रेनों में टाटानगर से हटिया एक्सप्रेस, बिलासपुर एक्सप्रेस, आसनसोल एक्सप्रेस, बरकाकाना पैसेंजर, झारग्राम पुरुलिया मेमु और आसनसोल-टाटानगर मेमु शामिल हैं। ये सभी ट्रेनें 4 दिसंबर तक रद्द रहेंगी।

इधर, आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण रांची हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस को बदले मार्ग पर चलने का आदेश है। इस दौरान ट्रेनें पुरुलिया नहीं जाएंगी। रेलवे ट्रेनों को चांडिल से मुरी और गुंडाबिहार स्टेशन होकर टाटानगर से अपडाउन कराएगा। इससे टाटानगर से झारखंड और बंगाल के अलग-अलग स्टेशनों से आने-जाने में हजारों यात्रियों को दिक्कत होगी। दूसरी ओर, आद्रा होकर अपडाउन करने वाली रांची, बोकारो, हटिया, बरकाकाना, खड़गपुर और आसनसोल मार्ग की लोकल ट्रेनों का परिचालन पांच दिन रद्द कर दिया गया है।

रेलवे के अनुसार, धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस, पटना-रांची एक्सप्रेस, रांची से पटना और हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें आद्रा लाइन ब्लॉक के दौरान बदले मार्ग से चलेंगी। इधर, लाइन ब्लॉक को लेकर 5 दिसंबर को भुवनेश्वर से राजधानी एक्सप्रेस को एक घंटे लेट से रवाना करने का आदेश हुआ है, ताकि आद्रा की ब्लॉक में न फंसे।