संसद में अदाणी ग्रुप से जुड़े आरोपों और संभल हिंसा सहित कई मुद्दों पर हंगामा जारी है. सत्र के चौथे दिन भी हंगामा विपक्ष कर रहा है. लोकसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन चलने देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ” सदन चलने दें. सदन आपका है. सदन सबका है. मैं नियम के अनुसार आपको चर्चा करने का अवसर दूंगा.” स्पीकर के आग्रह के बाद भी जब विपक्षी दलों के सांसद नहीं मानें तो कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.
राज्यसभा में विपक्षी सांसदों की लगातार नारेबाजी के बीच सदन के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा, ” हंगामा कहीं से सही नहीं है. हम बहुत खराब मिसाल कायम कर रहे हैं. हमारे काम जनता-केंद्रित नहीं हैं.” हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. सोमवार, 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे फिर से राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी