राज्य के नौ मेडिकल कॉलेजों में 316 सीटें खाली हैं

Spread the love

जेसीइसीइबी ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में रिक्त सीटों को भरने के लिए स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड काउंसेलिंग शुरू की है. आंकड़ों की माने तो अब भी राज्य के 16 मेडिकल कॉलेजों में से नौ कॉलेज में 316 सीटें खाली हैं. सर्वाधिक 172 सीटें राज्य के चार होमियोपैथिक कॉलेजों में खाली है. जबकि, 143 डेंटल की और एक एमबीबीएस की सीट रिम्स रांची में खाली है. यह सभी रिक्त सीटें निजी मेडिकल कॉलेजों की है. स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड से पूर्व जेसीइसीइबी ने तीन चरण की काउंसेलिंग के बाद स्ट्रे वेकेंसी राउंड काउंसेलिंग का आयोजन किया था.इसमें हजारों आवेदन के बाद राज्य मेधा सूची  की गयी. बावजूद विद्यार्थियों ने राज्य कोटा की एमबीबीएस सीटों को छोड़ राज्य के निजी डेंटल और होमियोपैथिक कॉलेज में नामांकन लेने में रुचि नहीं दिखायी.

होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न चरणों की काउंसेलिंग के बाद भी सीटें रिक्त रह गयी थीं. इन्हें भरने के लिए स्पेशल राउंड काउंसेलिंग की गयी. इसके लिए नेशनल कमीशन ऑफ होमियोपैथी नयी दिल्ली की पहल पर विभिन्न श्रेणी के विद्यार्थियों के न्यूनतम क्वालिफाइंग परसेंटाइल में से 15 परसेंटाइल अंक घटा दिये गये हैं.