पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में नामांकन को आया छात्र निकला मुन्ना भाई, ले गयी सीबीआई

Spread the love

नीट यूजी की मेरिट लिस्ट के आधार पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पूर्णिया में एमबीबीएस में नामांकन को आया एक छात्र मुन्ना भाई निकल गया. इसकी सूचना मिलने के बाद उक्त छात्र को उसके छपरा स्थित घर से सीबीआई ले गयी. इसकी पुष्टि करते हुए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पूर्णिया के प्राचार्य प्रो डॉ गौरीकांत मिश्रा ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान जब उक्त छात्र नामांकन को आया था, तभी उसके कागजातों के आधार पर फर्जीवाड़ा की आशंका हो गयी थी. इसलिए उक्त छात्र से शपथपत्र लेकर उसकी नामांकन प्रक्रिया फ्रीज की गयी. इसके साथ ही बीसीईसीई को इस बारे में सूचित कर दिया गया. बीसीईसीई ने सीबीआई को पूरे मामले से अवगत कराया. इसके बाद सीबीआई ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए उक्त छात्र के खिलाफ वारंट इश्यू किया और दो दिन पहले ही उक्त छात्र को छपरा स्थित उसके घर से सीबीआई अपने साथ ले गयी.

सीबीआई के घेरे में आये इस छात्र ने खुद परीक्षा नहीं दी थी. अपने बदले किसी अन्य व्यक्ति को बैठाया था. पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गौरीकांत मिश्रा ने बताया कि उक्त छात्र द्वारा समर्पित किये गये कागजातों पर नामांकन के समय ही कॉलेज प्रशासन को शक हो गया था. उन्होंने बताया कि छात्र के एडमिट कार्ड पर चिपकायी गयी तस्वीर से उसके चेहरे का मिलान भी नहीं हो रहा था. इससे आशंका हो गयी थी कि उसकी जगह पर डमी परीक्षार्थी ने परीक्षा दी है.