राधा गोविंद विश्वविद्यालय में 76 वां एनसीसी दिवस मनाया गया

Spread the love

राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रांगण में 22 झारखंड बटालियन एनसीसी कैडेट्स द्वारा एनसीसी दिवस प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही एनसीसी कैडेट्स का रक्त दान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना सराहनीय रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के माननीय सचिव महोदया सुश्री प्रियंका कुमारी एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने अपनी राष्ट्रीय भावना को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न संस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी। साथ ही रोड रैली , नुक्कड़ नाटक,पेंटिंग , पोस्टर ,वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति महोदय श्री बी एन साह ने 76 वां एनसीसी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी कैडेट्स को देश व समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए प्रेरित किए।

एनसीसी एएनओ लेफ्टीनेंट डॉ अमन वर्मा ने एनसीसी दिवस की सभी हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उन्होंने कहा कि एनसीसी दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है।

कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स की अच्छी प्रस्तुति पर विशिष्ट अतिथियों द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन एनसीसी गीत एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।

मौके पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति महोदया प्रो (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल,वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार, एनसीसी के शिक्षकगण एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।