एचडीएफसी बैंक एवं राधा गोविंद विश्वविद्यालय का संयुक्त रूप से रक्त दान शिविर का आयोजन

Spread the love

राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रांगण में एचडीएफसी बैंक एवं राधा गोविंद विश्वविद्यालय के संयुक्त रूप से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के सचिव महोदया सुश्री प्रियंका कुमारी, प्रति कुलपति महोदया प्रो (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार परीक्षा नियंत्रक प्रो( डॉ) अशोक कुमार , प्रबंध समिति सदस्य श्री अजय कुमार,एवं एचडीएफसी बैंक मैनेजर श्री संदीप गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

रक्त दान शिविर में विश्वविद्यालय के पदाधिकारीगण , शिक्षकगण एवं छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 23 लोगों ने रक्त दान किया।

एचडीएफसी बैंक के मैनेजर श्री संदीप गुप्ता ने कहा की बैंक प्रत्येक वर्ष अलग अलग क्षेत्रों में शिविर लगाने का कार्य किया है। इस बार राधा गोविंद विश्वविद्यालय में सेवा करने का मौका मिला। और पूरे विश्वविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया । टीम ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति महोदय श्री बी एन साह ने रक्त दान कर रहे सभी को हार्दिक बधाई का संदेश दिया और उन्होंने कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा का पुनीत कार्य है ।

कार्यक्रम एचडीएफसी बैंक के पूरे टीम के सहयोग से संपन्न हुआ।

मौके पर विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष , विभागाध्यक्ष , व्याख्यातगण , एचडीएफसी बैंक के अश्विनी कुमारी , संपत चौरसिया , शिखा,तरुण तूलिका एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।