चुनाव आयोग से BJP को लगा झटका, JMM की शिकायत पर विवादित वीडियो हटाने का आदेश

Spread the love

चुनाव आयोग ने BJP द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किये गये पोस्ट के मामले में सीईओ को कार्रवाई करने का आदेश दिया है. साथ ही सोशल मीडिया पर किये गये पोस्ट को तत्काल हटाने का आदेश दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस द्वारा “बीजेपी फॉर झारखंड “पर किये गये पोस्ट के संबंध में की गयी शिकायत पर आयोग ने यह निर्देश दिया है.

चुनाव आयोग द्वारा झारखंड के सीइओ को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि कांग्रस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सोशल मीडिया एक्स और बीजेपी स्टेट यूनिट के फेसबुक पर किये गये पोस्ट के सिलसिले में शिकायत की है. इसमें कहा गया कि यह वीडियो पोस्ट सांप्रदायिक और दिग्भ्रमित करनेवाला है. यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. आयोग ने अपने पत्र में कहा है कि पहली नजर में यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. इसलिए इस मामले में तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया जाता है. इसके बाद संबंधित पक्ष को तत्काल प्रभाव से सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पोस्ट को हटाने का निर्देश दिया जाता है.

चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर किये गये पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए सीईओ को यह निर्देश दिया है कि वह इस पोस्ट के मामले में भाजपा को नोटिस जारी करें. इससे पहले जेएमएम ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर भाजपा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया.