अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने ट्रंप, मोदी ने दी बधाई,

Spread the love

अमेरिका को डॉनल्ड ट्रंप के रूप में नया राष्ट्रपति मिल गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक ट्रंप को ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 277 सीटें जीतीं. वहीं, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को 226 सीटें हासिल हुई हैं. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने के बाद डॉनल्ड ट्रंप को दुनियाभर से बधाई मिल रही है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम लोगों ने बधाई संदेश दिया है.

पीएम मोदी ने डॉनल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए कहा कि मेरे मित्र @realDonaldTrump को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने की आशा करता हूं. आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें.