झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 नवंबर यानी कल झारखंड आ रहे हैं। योगी कोडरमा जिले के डोमचांच के चंद्रावती स्कूल ग्राउंड में मंगलवार की सुबह 10:30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद योगी आदित्यनाथ हजारीबाग जिले के बड़कागांव के प्लस टू हाई स्कूल मैदान में दोपहर 12:00 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। हजारीबाग में जनसभा करने के बाद मुख्यमंत्री जमशेदपुर के आम बागान ग्राउंड में दोपहर 1:30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि आज सोमवार को नरेंद्र मोदी ने गढ़वा और सरायकेला में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने झारखंड की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा और भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।