जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन वापसी के निर्धारित समय तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया. ऐसे में जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए, उन्हें स्वीकृत कर लिया गया. वह सभी अब चुनावी रण में ताल ठोंकते नजर आएंगे. शुक्रवार को इन सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया.
दुमका जिले के चार विधानसभा क्षेत्र दुमका, जामा, जरमुंडी और शिकारीपाड़ा में कुल 59 उम्मीदवार चुनावी रण में होंगे. सबसे अधिक 18 उम्मीदवार जामा विधानसभा क्षेत्र में मैदान में हैं. जबकि सबसे कम शिकारीपाड़ा में 11 उम्मीदवार है. दुमका में 13 उम्मीदवार और जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में 17 उम्मीदवार होंगे. 15 से अधिक उम्मीदवार होने की वजह से जामा और जरमुंडी में दो-दो बैलेट यूनिट का इस्तेमाल होगा. दरअसल, एक बैलेट यूनिट में 16 उम्मीदवार के नाम हो सकते हैं, जिसमें पंद्रह उम्मीदवारों के नाम और सोलहवां यानी सबसे अंत में नोटा.
दुमका जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में कुल 59 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा इन सभी उम्मीदवारों के नाम, पार्टी नाम और चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं.