पीएम मोदी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस दिवस कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने देश के पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सुबह-सुबह करीब 7 बजकर 15 मिनट पर केवड़िया पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने इस अवसर पर लोगों को शपथ भी दिलवाई. उन्होंने कहा कि देश की अखंडता, एकता और राष्ट्रीय समर्पण को बनाए रखना होगा. इसके साथ-साथ उन्होंने लोगों से देश की आंतरिक सुरक्षा को बचाने का भी आह्वान भी किया. पीएम मोदी ने कहा कहा कि पटेल का कार्य भावी पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर मेरा नमन. राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा करना उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी. पीएम मोदी ने शपथ लेते हुए कहा कि मैं सत्य निष्ठा के साथ शपथ लेता हूं कि मैं देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए खुद को समर्पित करूंगा.

बता दें, एकता दिवस परेड में नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश, चार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड की 16 मार्चिंग टुकड़ियां शामिल हैं. विशेष आकर्षणों में एनएसजी की हेल मार्च टुकड़ी, बीएसएफ और सीआरपीएफ के महिला और पुरुष बाइकर्स द्वारा साहसी प्रदर्शन, बीएसएफ द्वारा भारतीय मार्शल आर्ट के संयोजन पर एक शो, स्कूली बच्चों द्वारा पाइप बैंड शो और भारतीय वायु सेना द्वारा ‘सूर्य किरण’ फ्लाईपास्ट भी सम्मिलित हुईं. सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है. 2014 से, इस दिन को देश भर में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रमों के रूप में मनाया जाता है, जिसमें सभी क्षेत्रों के लोग भाग लेते हैं.