राधा गोविंद विश्वविद्यालय भूगोल विभाग में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

राधा गोविंद विश्वविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्नातक और स्नाकोत्तर के विद्यार्थियों ने रुचि लेते हुए बढ़ चढ़कर भाग लिया विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति महोदय श्री बी एन साह ने हार्दिक बधाई दी और उन्होंने कहा की रंगोली प्रतियोगिता भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह कलां न केवल सुंदरता का प्रतीक है बल्कि यह हमारी परंपरा और एकता को भी दर्शाती है । सचिव महोदया सुश्री प्रियंका कुमारी ने कहा की यह त्यौहार हमारे जीवन में सत्य, ज्ञान और प्रकाश को जलाये रखने का प्रेरणा देता है।

कुलसचिव प्रो. ( डॉ) निर्मल कुमार मंडल ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी और दीपावली त्यौहार अपने परिवार के साथ सावधानी पूर्वक मनाने की सलाह दी।

इस अवसर पर भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष श्री बुध्ददेव महतो ने सभी विद्यार्थियों को शुभकमनाएं देते हुए कहा कि यह छात्रों को रंगोली कार्यक्रम के माध्यम से अपनी प्रतिभाएं दिखाना होता है।

कार्यक्रम का संचालन भूगोल विभाग के व्याख्याता डॉ. रवींद्र पासवान ने किया। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. (डॉ) रश्मि, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार, विभाग के अन्य व्याख्यातागण एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।