रांची पुलिस की बड़ी सफलता: 13 दिनों बाद लापता भाई-बहन अंश और अंशिका रामगढ़ के चितरपुर से सकुशल बरामद

Spread the News

रांची/रामगढ़, 14 जनवरी: झारखंड की राजधानी रांची में राहत की बड़ी खबर, 2 जनवरी 2026 को धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी/मल्हार कोचा इलाके से रहस्यमय तरीके से लापता हुए 5 वर्षीय अंश और 4 वर्षीय अंशिका को पुलिस ने 13 दिनों बाद सुरक्षित ढूंढ निकाला है।

रांची और रामगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ जिले के चितरपुर इलाके में छापेमारी की। वहां से दोनों मासूम बच्चों को सकुशल अपने संरक्षण में ले लिया गया। इस सफल ऑपरेशन में दो संदिग्धों एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

रांची पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी खुद बच्चों को रामगढ़ से वापस लाने के लिए रवाना हो चुके हैं। परिजनों को सूचना दे दी गई है और पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।

यह मामला पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ था। पुलिस ने शुरुआत में आरोपियों की गिरफ्तारी या सूचना देने पर 51 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में यह राशि 4 लाख रुपये तक बढ़ाये जाने की चर्चा रही थी। इस दौरान सूचना देने वाले को पुरस्कार दिए जाने की औपचारिक घोषणा भी की गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईडी द्वारा देशभर में ह्यू एंड क्राई अलर्ट जारी किया गया, जिसके तहत लगभग 17 हजार पुलिस थानों को सतर्क किया गया। इसी क्रम में कुख्यात राहुल सिंह गिरोह ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से दरियादिली दिखाते हुए यह ऐलान किया कि बच्चों से जुड़ी किसी भी ठोस जानकारी देने वाले को 2 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

वहीं, इस घटना को लेकर धुर्वा क्षेत्र में बंद का आह्वान किया गया, मसाल जुलूस निकाले गए, विभिन्न राजनीतिक दलों ने प्रदर्शन किए और आम जनता की ओर से लगातार अपीलें जारी रहीं। अब मासूम बच्चों की सुरक्षित वापसी से पूरे झारखंड में सुकून की सांस ली जा रही है।