राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन

Spread the News

स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन से प्रेरणा ले विद्यार्थी: कुलाधिपति बी एन साह

रामगढ़, 13 जनवरी: राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

इस अवसर पर “डिजिटल क्रिएटर को रोजगार के रूप में युवा पीढ़ी कैसे देखते हैं” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वाणिज्य विभाग से मुस्कान, ईशा, पुण्य, अनमोल, अभिषेक तथा प्रबंधन विभाग से बिन्नी, दुर्गा, विनय, आदित्य एवं आयुष ने भाग लिया।

संकायाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) रंजन कुमार ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को युवा शक्ति के महत्व से अवगत कराया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन. साह ने राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी।

सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा कि युवा शक्ति ही देश की वास्तविक शक्ति है और विद्यार्थियों को अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। कुलपति प्रो. (डॉ.) रश्मि ने स्वामी विवेकानंद के आदर्श वाक्य “उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक लगे रहो” को जीवन में अपनाने का संकल्प दिलाया। वहीं कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल ने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार केशरी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मो. रिजवान नूरी ने किया। इस अवसर पर वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, प्रबंधन विभाग के डॉ. प्रशांत कुमार, कुंदन कुमार, वाणिज्य विभाग की डॉ. रचिता सिंह, उदय प्रसाद सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।