हजारीबाग, 12 जनवरी 2026: झारखंड की हाई-सिक्योरिटी जेल से सनसनीखेज फरारी के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा, हजारीबाग से 31 दिसंबर 2025 की रात करीब 1:30 बजे फरार हुए तीन सजायाफ्ता कैदियों को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले से पकड़ लिया गया। तीनों POCSO एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे।
फरार कैदियों की पहचान देवा भुइयां, 20 वर्ष, राहुल रजवार, 27 वर्ष और जितेंद्र रवानी, धनबाद निवासी के रूप में हुई। उन्होंने पहले से कमजोर की गई खिड़की की सलाखें तोड़ीं, बेडशीट्स जोड़कर रस्सी बनाई और जेल की करीब 17 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकले।
फरारी के बाद वे ट्रेन से गया, फिर देवघर के जसीडीह पहुंचे। 6 जनवरी को दौंड जंक्शन उतरकर बस और पैदल सफर कर सोलापुर के करमाला थाना क्षेत्र के कोरटी स्थित ईंट-भट्ठे पर पहुंचे, जहां मजदूरी शुरू कर छिपे रहे।
हजारीबाग पुलिस ने एसआईटी गठित कर तकनीकी निगरानी, खुफिया जानकारी और पांच राज्यों झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र में समन्वय से उनका पीछा किया। 10-11 जनवरी को स्थानीय पुलिस के सहयोग से ईंट-भट्ठे से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर वापस लाया जा रहा है।
यह घटना जेल सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है, जबकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई सराहनीय है। जांच जारी है।