रामगढ़, 8 जनवरी: आगामी 26 जनवरी को मनाए जाने वाले 77वें गणतंत्र दिवस को भव्य, सुरक्षित एवं अनुशासित बनाने के लिए रामगढ़ जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक-पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य समारोह की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य कार्यक्रम सिदो-कान्हू मैदान में पूर्वाह्न 9:05 बजे से शुरू होगा। मैदान के सौंदर्यीकरण, सफाई, जमीन समतलीकरण एवं मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नजारत उप समाहर्ता सहित संबंधित अधिकारियों को समन्वय के साथ त्वरित कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए।
विभिन्न विभागों को सरकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों पर आधारित थीम चुनकर आकर्षक झांकियां तैयार करने का आदेश जारी किया गया। परेड के पूर्वाभ्यास 18 जनवरी तथा 20 से 22 जनवरी तक आयोजित होंगे, जबकि अंतिम पूर्ण रिहर्सल 24 जनवरी को होगी। स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास के दौरान एंबुलेंस एवं चिकित्सा दल की तैनाती अनिवार्य की गई।
विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु 25 जनवरी रात्रि 10 बजे से 26 जनवरी रात्रि 12 बजे तक जिले की सभी मधुशालाएं एवं मद्य दुकानें बंद रखने के निर्देश सहायक आयुक्त उत्पाद को दिए गए।
विभिन्न कार्यालयों में झंडोतोलन का समय निर्धारित है: उपायुक्त कार्यालय (10:45 बजे), पुलिस अधीक्षक कार्यालय (10:50 बजे), उप विकास आयुक्त कार्यालय (10:55 बजे), अनुमंडल कार्यालय (11:10 बजे), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय (11:15 बजे) एवं पुलिस लाइन (11:30 बजे)।
बैठक में परेड, राष्ट्रीय गान एवं सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। उपायुक्त ने सभी से पूर्ण समन्वय का आह्वान किया ताकि यह समारोह यादगार बने।