रांची/लोहरदगा, 07 जनवरी 2026: झारखंड के लोहरदगा में कोयल नदी पर बने रेलवे ब्रिज नंबर 115 के पिलरों में गंभीर दरार आने से रांची-लोहरदगा-टोरी रेलखंड पर ट्रेन परिचालन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्र ने तकनीकी टीम के साथ पुल का निरीक्षण किया और अवैध बालू खनन को दरार की मुख्य वजह बताया।
पिलर 4, 5, 6 और 7 की मरम्मत जरूरी है। सॉइल टेस्टिंग 15 फरवरी तक पूरी होगी, जबकि मुख्य मरम्मत मार्च अंत तक चल सकती है। इस दौरान रांची-लोहरदगा एक्सप्रेस पूरी तरह सस्पेंड रहेगी। MEMU ट्रेनें केवल इरगांव हॉल्ट तक चलेंगी।
इस रूट पर चलने वाली मुख्य ट्रेन के रूट में बदलाव की गई है। राजधानी एक्सप्रेस, सासाराम एक्सप्रेस और चोपन एक्सप्रेस का मेसरा-बरकाकाना-टोरी रूट से परिचालन होगा। कई पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रद्द।
घटना 4 जनवरी को सामने आई, जब राजधानी व सासाराम एक्सप्रेस पुल पार कर चुकी थीं। पूल के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी आते ही हड़कंप मच गया। आनन-फ़ानन में इस रूट के परिचालन को रोका गया। समय पर पीछे से आ रही MEMU को रोककर हादसा टाला गया।