रामगढ़,06 जनवरी: कुजू कोलियरी में एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। बालू कारोबारी डब्बू सिंह के घर पर अज्ञात अपराधियों ने देर रात अंधाधुंध गोलीबारी की। अपराधियों ने घर के मुख्य दरवाजे और खिड़कियों को निशाना बनाते हुए लगातार सात राउंड फायरिंग की, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि इस खौफनाक हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल छा गया है।
पीड़ित डब्बू सिंह ने बताया कि कुख्यात अपराधी राहुल दूबे की गैंग लंबे समय से उन्हें रंगदारी के लिए धमका रही थी। बालू कारोबार के एवज में प्रति सीएफटी 5 रुपये की अवैध वसूली मांगी जा रही थी। जब डब्बू सिंह ने इस मांग को ठुकरा दिया, तो अपराधियों ने डराने के इरादे से उनके घर पर यह सुनियोजित हमला किया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने मौके पर एक पर्चा फेंककर जिम्मेदारी ली, जिसमें राहुल दूबे का नाम स्पष्ट रूप से लिखा था। इससे साफ जाहिर है कि यह वारदात पहले से प्लान की गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूसों के खोखे बरामद किए और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। डब्बू सिंह ने शिकायत की कि उन्हें पहले भी कई बार जान से मारने की धमकियां मिली थीं, लेकिन समय पर कार्रवाई न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। एहतियातन इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।