रामगढ़ में पलाश-JSLPS योजनाओं की समीक्षा बैठक: ग्रामीण महिलाओं की आजीविका को मजबूत बनाने पर जोर

Spread the News

रामगढ़, 04 जनवरी 2026: रामगढ़ जिला समाहरणालय के डीडीसी सभागार में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तहत संचालित पलाश ब्रांड और संबंधित योजनाओं की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक का मुख्य फोकस स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना, उनकी आजीविका बढ़ाना और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना रहा।

पलाश ब्रांड, जो 2020 में शुरू किया गया था, ग्रामीण एवं आदिवासी महिलाओं द्वारा बनाए गए प्राकृतिक उत्पादों को एक छत के नीचे लाकर बड़े बाजारों तक पहुंचाता है। इससे लाखों महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन मिल रहा है।

बैठक में सामाजिक संगठन, वित्तीय समावेशन, आजीविका, गैर-कृषि और सामाजिक विकास जैसे सभी डोमेन की बिंदुवार समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त ने चुनौतियों पर चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए:

• स्वयं सहायता समूहों का सुदृढ़ीकरण: नियमित बैठकें, क्षमता निर्माण, समय पर ऋण वापसी और फूलो-झानो अभियान की सफल कहानियां संकलित करना।

• वित्तीय समावेशन: अधिकतम ऋण वितरण, 100% बीमा कवरेज, मुद्रा ऋण और बीसी सखी को प्रशिक्षण।

• आजीविका गतिविधियां: पशुपालन, किसान उत्पादक संगठन को मजबूत करना और इंटीग्रेटेड फार्मिंग में खाता अपडेट।

• गैर-कृषि और सामाजिक विकास: कौशल प्रशिक्षण, स्वास्थ्य-पोषण कार्यक्रमों को तेज करना।

बैठक में जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। अंत में श्री अग्रवाल ने समन्वय, पारदर्शिता और नियमित क्षेत्र भ्रमण पर बल देते हुए कहा कि इन योजनाओं से ग्रामीण महिलाओं का जीवन बदल रहा है और इसे और तेज करने की जरूरत है। यह बैठक जिले में ग्रामीण विकास को नई गति देने वाली साबित होगी।