रांची, 2 जनवरी 2026: नए साल 2026 के स्वागत में झारखंडवासियों ने जमकर जाम छलकाए। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक राज्य में कुल लगभग 60 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई, जो पिछले साल के मुकाबले काफी अधिक है और एक नया रिकॉर्ड है।
अकेले 31 दिसंबर की रात को राज्यभर में 27.52 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जबकि पिछले साल इसी दिन 24 करोड़ की बिक्री हुई थी। 30 दिसंबर को 14.58 करोड़ और 1 जनवरी को अनुमानित 18-19 करोड़ रुपये की शराब की खपत दर्ज की गई।
राजधानी रांची में सबसे ज्यादा खपत हुई। 5.10 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जो जिले का अब तक का सबसे बड़ा एक दिवसीय रिकॉर्ड है। पहले का रिकॉर्ड 4.62 करोड़ था। इसके बाद पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग और सरायकेला-खरसावां जिलों में 2 करोड़ से अधिक की बिक्री हुई। बिहार से सटे जिलों में भी बिक्री ज्यादा रही, क्योंकि पड़ोसी राज्य में शराबबंदी है।
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल प्रीमियम ब्रांड्स की मांग बढ़ी और स्टॉक की अच्छी व्यवस्था के कारण रिकॉर्ड बिक्री हुई। वित्तीय वर्ष में सरकार ने शराब से 2700 करोड़ राजस्व का लक्ष्य रखा है, जिसमें यह बिक्री महत्वपूर्ण योगदान देगी।
हालांकि जश्न के साथ सावधानी भी जरूरी है। पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइविंग पर सख्ती बढ़ाई है और कई जगह चेकपोस्ट लगाए गए हैं।