रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)
रांची: झारखंड राज्य पुलिस की बागडोर अब पूरी तरह से वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा के पास पहुंच गई है। राज्य सरकार ने हाल ही में अधिसूचना जारी करके 1994 बैच की इस अधिकारी को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर स्थायी रूप से नियुक्त कर दिया है। इससे पहले प्रभारी डीजीपी की भूमिका निभा रही तदाशा मिश्रा को राज्यपाल के निर्देश पर यह प्रमुख जिम्मेदारी दी गई है।
यह नियुक्ति डीजीपी चयन एवं पदोन्नति नियमावली-2025 के संशोधित नियमों के अनुसार की गई है। 29 दिसंबर 2025 को जारी संशोधनों के आधार पर गृह, कारागार एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने यह आदेश प्रकाशित किया। विभाग के अवर सचिव अजीत कुमार सिंह द्वारा हस्ताक्षरित निर्देश में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि तदाशा मिश्रा को अब पूर्ण डीजीपी के तौर पर कार्यभार सौंपा गया है।
तदाशा मिश्रा को एक कठोर अनुशासनप्रिय, दृढ़ निश्चयी तथा करुणामयी अधिकारी के रूप में पहचाना जाता है। प्रभारी पद पर रहते हुए उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने, नक्सलवाद ग्रस्त इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने तथा पुलिस बल के विभिन्न इकाइयों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने पर जोर दिया था।
वर्ष के अंतिम दिनों में लिया गया यह महत्वपूर्ण कदम झारखंड पुलिस विभाग में स्थायित्व और निरंतरता की दृष्टि से अहम माना जा रहा है। आने वाले नए वर्ष में पुलिस व्यवस्था को नई गति और दिशा मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।