लुईस मरांडी पर जारी सस्पेंस को झामुमो ने आखिरकार समाप्त कर दिया है. झामुमो ने लुईस मरांडी को जामा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.
लुईस मरांडी ने जबसे झामुमो का दामन थामा है तभी से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी उन्हें जामा सीट से अपना उम्मीदवार बनाएगी. जामा में अब झामुमो की लुईस मरांडी का मुकाबला भाजपा के सुरेश मुर्मू से होगा.
गौरतलब हो कि जामा सीट झामुमो के लिए बेहद ही खास मायने रखती है. इस सीट पर शिबू सोरेन के बड़े बेटे और हेमंत सोरेन के बड़े भाई दुर्गा सोरेन चुनाव लड़ा करते थे. उनके निधन के बाद हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने इस सीट पर झामुमो के टिकट से चुनाव लड़ा और विधायक बनीं. लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान नाराजगी के बाद सीता सोरेन ने झामुमो से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गईं.
वहीं दुमका सीट से टिकट कटने पर लुईस मरांडी भाजपा से नाराज थीं. दुमका से उनकी जगह भाजपा ने सुनील सोरेन को टिकट दिया है. इससे नाराज होकर लुईस मरांडी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया और झामुमो में शामिल हो गईं. जिसके बाद अब झामुमो ने उन्हें जामा से उम्मीदवार बनाया है.