पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन की सेनाएं पीछे हटना शुरू

Spread the News

4 दिन पहले हुए नए पेट्रोलिंग समझौते के बाद शुक्रवार को भारत और चीन की सेनाएं पूर्वी लद्दाख सीमा से पीछे हटना शुरू हो गई हैं। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग पॉइंट में सेनाओं ने अपने अस्थायी टेंट और शेड हटाना शुरू कर दिए हैं। सैनिक गाड़ियां और मिलिट्री उपकरण भी पीछे ले जा रहे हैं।

इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद डेमचोक और देपसांग में दोनों सेनाएं पेट्रोलिंग कर सकेंगी। यह पेट्रोलिंग 10 दिन बाद शुरू हो सकती है। इसकी 2 शर्तें हैं। पहली- दोनों देशों की सेनाएं इन इलाकों में अलग-अलग दिन पेट्रोलिंग करेंगी। एक-दूसरे पहले से इसकी सूचना देनी होगी

2020 में भारत-चीन के बीच गलवान में टकराव के बाद डेमचोक और देपसांग में तनाव के हालात बने हुए थे। भारत और चीन के बीच 21 अक्टूबर को नया पेट्रोलिंग समझौता हुआ था। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि गलवान जैसी झड़प ना हो और वहां पहले जैसे हालात बनाने के लिए समझौता किया गया है।
[12:45 PM, 10/25/2024] Santosh Sir: सैनिकों के पूरी तरह पीछे हटने के बाद करीब 10 दिन के भीतर पेट्रोलिंग शुरू हो सकती है। पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।