बड़कागांव विधानसभा से महागठबंधन और कांग्रेस की और से प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने आज अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। अपनी जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार भी हमारी जीत पक्की है। बीते पांच सालों में मैंने जो कार्य किया है उसके आधार पर मेरी जीत सुनिश्चित है। विपक्ष पार्टीयों के सवाल पर उन्होंने कहा की चुनाव लड़ना लोगों का संवैधानिक हक है। इसलिए जो कोई भी बड़कागांव विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहता है उनका स्वागत है।