रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुज्जू गोलीबारी कांड का उद्भेदन, राहुल दुबे गैंग के 6 शूटर गिरफ्तार

Spread the News

रामगढ़, 14 जनवरी 2026: रामगढ़ जिले की पुलिस ने कुख्यात राहुल दुबे गैंग पर एक बार फिर कड़ा प्रहार किया है। 5 जनवरी 2026 को कुज्जू ओपी क्षेत्र के नयामोड़ में कोयला एवं बालू व्यवसायी डब्बू सिंह उर्फ सागर सिंह के आवास पर हुई गोलीबारी की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। इस हमले के पीछे राहुल दुबे गैंग का हाथ था, जिसने रंगदारी न चुकाने पर धमकी भरा लेवी पर्चा भी छोड़ा था।

पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल ने तकनीकी जांच और गहन अनुसंधान के आधार पर मामले को सुलझाया। जांच में सामने आया कि राहुल दुबे गैंग के सदस्य सत्यम शुक्ला उर्फ आशीष शुक्ला के आदेश पर डब्बू सिंह से रंगदारी वसूलने के इरादे से यह हमला करवाया गया था।

गिरफ्तार किए गए 6 अभियुक्तों:-

1. नकुल कुमार चौहान उर्फ बिजली (उम्र करीब 22 वर्ष), पिता इन्दू चौहान, पता- ट्रांसपोर्ट नगर नियर शिव मंदिर, थाना-माण्डू (कुज्जू), जिला-रामगढ़।

2. राज कुमार करमाली उर्फ राज विश्वकर्मा (उम्र करीब 25 वर्ष), पिता स्व. सुखदेव करमाली, ग्राम-ट्रांसपोर्ट नगर नियर शिव मंदिर, कुज्जू।

3. मुकेश करमाली (उम्र करीब 19 वर्ष), पिता किशोर करमाली, ग्राम बनवार (तोपा कोलियरी), कुज्जू।

4. रंजीत साव उर्फ रंजन कुमार (उम्र करीब 28 वर्ष), पिता प्रदीप साव, मूल ग्राम पतरातु न्यू मार्केट कटिया, वर्तमान पता महावीर नगर डुमरदगा, थाना-खेलगांव, जिला-रांची।

5. जयेश पाल (उम्र करीब 24 वर्ष), पिता राज नारायण पाल, ग्राम रतात्सी, थाना-सिंधरामठ, जिला-जौनपुर (उत्तर प्रदेश)।

6. सन्नी सिंह उर्फ आशुतोष सिंह (उम्र करीब 29 वर्ष), पिता अजीत प्रताप सिंह, ग्राम आहोपुर, थाना-सिंगरामद, जिला-जौनपुर (उत्तर प्रदेश)।

गिरफ्तार अभियुक्तों में जयेश पाल और सन्नी सिंह उर्फ आशुतोष सिंह उत्तर प्रदेश के कुख्यात शूटर हैं, जिन पर पहले से कई फायरिंग और पुलिस मुठभेड़ के मामले दर्ज हैं। जानकारी के अनुसार, राहुल दुबे ने इन्हें पैसा देकर रांची के एक बड़े व्यवसायी की हत्या की जिम्मेदारी भी सौंपी थी।

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान अभियुक्तों के पास से कुल दो पिस्टल बरामद की गईं। इसके साथ ही 7.65 एमएम के उन्नीस जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए। तलाशी के क्रम में एक देशी कट्टा भी पुलिस ने बरामद किया। इसके अलावा 9 एमएम के इक्कीस तथा 9.5 एमएम के दो जिंदा कारतूस भी मिले हैं। मौके से आठ एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। वहीं एक काले रंग की यामाहा आर-15 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

सभी अभियुक्तों को 13 जनवरी 2026 को एनएच-33 भोजपुर ढाबा और इमामबाड़ा श्याम सरोवर ढाबा के पास से गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में माण्डू (कुज्जू) थाना में मूल घटना के लिए कांड संख्या-04/2026 तथा अबैध हथियार बरामदगी के लिए कांड संख्या-07/2026 दर्ज किया गया है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी राहुल दुबे गैंग के रंगदारी रैकेट और अपराधी नेटवर्क को काफी हद तक कमजोर करने वाली साबित होगी। गैंग पहले से ही कोयला और बालू कारोबारियों को निशाना बनाकर दहशत फैला रहा था, और यह सफलता अपराधियों के मनोबल को तोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी। जांच अभी जारी है और आगे और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।