रामगढ़ में कड़ाके की सर्दी में भी सब्जियां महंगी, बाजारों में दाम आसमान छू रहे हैं।

Spread the News

रामगढ़, 13 जनवरी 2026: ठंड और घने कोहरे के बावजूद रामगढ़ के मंडियों में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। कम उत्पादन भी इसके मुख्य कारण माने जा रहे हैं। आम उपभोक्ताओं की जेब पर भारी पड़ रहे इन दामों ने घरेलू बजट को बुरी तरह प्रभावित किया है। स्थानीय सब्जी मंडी और रिटेल दुकानों पर टमाटर 50 रुपये प्रति किलो तक और फूलगोभी 60 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है।

रामगढ़ के पड़ोसी जिला रांची में भी यही हाल है- टमाटर थोक में 30-42 रुपये/किलो के आसपास लेकिन खुदरा में 50 रुपये पार कर जा रहा है, जबकि फूलगोभी जैसी हरी सब्जियां भी महंगाई की चपेट में हैं। जिस कारण से आम परिवारों का घरेलू बजट प्रभावित हो रहा है।

महंगाई के मुख्य कारण उत्तर भारत व बिहार के उत्पादक क्षेत्रों में फसल प्रभावित होना माना जा रहा है। साथ ही साथ नई फसलों का अभी तक पूरी तरह मंडी में ना आना भी महंगाई का मुख्य कारण बताया जा रहा है। मांग और आपूर्ति की असंतुलन नहीं होने के कारण खुदरा दामों में तेजी बनी हुई है। व्यापारियों का कहना है कि अगले 10-15 दिनों में नई फसलों की बेहतर सप्लाई से दामों में कुछ नरमी आ सकती है।