राधा गोविंद विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस उत्साहपूर्ण ढंग से मनाया

Spread the News

रामगढ़, 13 जनवरी: राधा गोविंद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के विचारों को छात्रों में जागृत करने के उद्देश्य से पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। मौके पर कुलाधिपति बी. एन. साह ने कहा- “युवा पीढ़ी जागरूक होगी तभी राष्ट्र सशक्त होगा।”

प्रतियोगिता में छात्रों ने युवा शक्ति, राष्ट्र निर्माण, आत्मविश्वास तथा प्रेरणादायक संदेशों को चित्रों एवं पोस्टर के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों के रचनात्मक प्रयासों की सराहना की तथा उन्हें सकारात्मक सोच, सामाजिक जिम्मेदारी और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता तथा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। यह आयोजन स्वामीजी के उन विचारों को जीवंत करता है जो आज भी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं- जैसे “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्त होने तक नहीं रुको” तथा “सारी शक्ति तुम्हारे अंदर है।”

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सचिव प्रियंका कुमारी, कुलपति प्रो. (डॉ.) रश्मि, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार तथा शिक्षा विभाग के सभी व्याख्याता उपस्थित रहे।

इस सफल आयोजन में शिक्षा विभाग के सभी सदस्यों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही।