रामगढ़,13 जनवरी: राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कक्षा पहली से पाँचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय सचिव प्रियंका कुमारी रहीं, जिनका स्वागत बैंड दल के विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय सचिव प्रियंका कुमारी, विद्यालय प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार मोहंती तथा प्रशासक के. एन. सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के संस्थापक स्वर्गीय गोविंद साह एवं श्रीमती राधा देवी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
खेल प्रतियोगिता से पूर्व नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा एरोबिक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन बी. एन. साह ने कहा कि निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है तथा विद्यार्थियों को खेल और शिक्षा में संतुलन बनाए रखना चाहिए।
विद्यालय सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा कि खेल बच्चों में अनुशासन, सहयोग और आत्मविश्वास विकसित करते हैं। विद्यालय प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार मोहंती ने विद्यार्थियों को खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने तथा जीत-हार को समान भाव से स्वीकार करने की सीख दी।
प्रतियोगिता में शूज़ वियरिंग रेस, पैकिंग बैग्स, बैलेंस ऑन कोन, पास द रिंग सहित विभिन्न खेल आयोजित किए गए। विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय सचिव एवं प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन शारीरिक शिक्षिका पूर्णिमा कुमारी, अजय कुमार एवं ब्रिज किशोर प्रसाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समस्त शिक्षकवृंद एवं विद्यालय कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा। मंच संचालन नेहा कुमारी एवं अनामिका कुमारी ने किया।